पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में ट्रेक ऑफ़ द ईयर के तहत पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित प्रायोजित एवं उत्तराखंड टूर एंड ट्रैवल द्वारा आयोजित सिगलापास ट्रैकिंग दल का कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहनाकर व जूस पिलाकर स्वागत किया।

Advertisement

पिथौरागढ़ l पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में ट्रेक ऑफ़ द ईयर के तहत पर्यटन विभाग द्वारा प्रायोजित प्रायोजित एवं उत्तराखंड टूर एंड ट्रैवल द्वारा आयोजित सिगलापास ट्रैकिंग दल का कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने माला पहनाकर व जूस पिलाकर स्वागत किया।
दिनेश गुरुरानी द्वारा ट्रैकिंग दल को मराठी भाषा में हिमालय शपथ दिलाई गई। व शपथ रजिस्टर भरवाया गया।यात्रियों को हिमालय क्षेत्र में स्थित नारायण आश्रम, गुंजी और जौलिंगकांग में पौधारोपण हेतु पौधे दिए ग‌ए‌। ‌यात्रियों ने दिनेश गुरु रानी की पहलका स्वागत किया तथा कहा कि इस प्रकार की मुहिम में सभी को सहयोग करना चाहिए और सहयोग से ही हिमालय कूड़ा मुक्त होगा ।ट्रैकिंग दल ने कहा कि वह यात्रा पूरी करने के बाद अपने घर पर भी पौधारोपण करेंगे ।ट्रैकिंग दल नारायण आश्रम ओम पर्वत आदि कैलाश के दर्शन करने के बाद सिगलापास होते हुए दारमा घाटी में जाकर पंचाचुली के भी दर्शन करेगा । ट्रैकिंग दल में हिमालय क्लब पुणे के पांच महिला व चार पुरुष कूल 9 सदस्य शामिल हैं। ट्रैकिंग दल में शामिल डॉक्टर रघुनाथ गौरविले अपना 50वां ट्रैक कर रहे हैं। ट्रैकिंग दरगाह स्वागत करने वालों में उत्तराखंड टूर एंड ट्रेवल के निदेशक लोकेश चंद, पदम सिंह वेद प्रकाश, रचना, हर सिंह ,शेर सिंह,सौरव खोलिया महेश कुमार दीपक राजेंद्र गोपाल बिष्ट,नरेंद्र थापा विजयबोरा शामिल है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement