पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा 13 वे दल के पहुंचने पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने जूस पिलाकर वह माला पहनाकर यात्रियों का स्वागत किया।

पिथौरागढ़ l पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आदि कैलाश यात्रा 13 वे दल के पहुंचने पर कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में निगम कर्मचारियों ने जूस पिलाकर वह माला पहनाकर यात्रियों का स्वागत किया।
यात्रियों ने प्रातः शिव मंदिर में पूजा अर्चना की। यात्रियों ने शहीद स्मारक स्थल में एक दिया शहीदों के नाम के तहत के दीप जलाकर शहीदों को नमन किया। यात्रियों को कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई ।साथ ही साथ यात्रियों को काला पानी नाभीढांग व जौलिगकौग परिसर में पौधारोपण हेतु भोजपत्र के पौधे दिए ।
यात्रियों को यह भी शपथ दिलाई गई कि वह हिमालय में गंदगी नहीं करेंगे और वहां पड़े हुए कूड़े को इकट्ठा कर वापस लाकर धारचूला में उसका निस्तारण करेंगे ।
यात्रियों ने कहा कि वह उच्च हिमालय क्षेत्र में पौधा रोपण भी करेंगे कूड़े को इकट्ठा कर उसका निस्तारण भी करेंगे और यात्रा पूरी करने के बाद अपने घर पर पौधारोपण भी करेंगे सभी यात्रियों ने दिनेश गुरु रानी द्वारा की जा रही पहल का स्वागत करते हुए कहा कि भविष्य में यह पल मील का पत्थर साबित हो सकती है।
इधर आदि कैलाश यात्रा 12 वे दल के यात्रियों ने आदि कैलाश के दर्शन करने के उपरांत 14000 फीट की ऊंचाई पर स्थित जौलिंगकोंग में पौधारोपण किया।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement