पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आदि कैलाश की यात्रा में जा रहे हैदराबाद ,कानपुर, दिल्ली, व पुणे के यात्रियों को कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने हिमालय बचाओ अभियान के साथ शपथ दिलाई।

पिथौरागढ़ l पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आदि कैलाश की यात्रा में जा रहे हैदराबाद ,कानपुर, दिल्ली, व पुणे के यात्रियों को कुमाऊँ मंडल विकास निगम के प्रबंधक दिनेश गुरु रानी ने हिमालय बचाओ अभियान के साथ शपथ दिलाई। यात्रियों को कालापानी, गुजी, नाभीढांग व जौलिगकौग में पौधारोपण हेतु पौधे दिए। यात्रियों ने कहा कि वह हिमालय क्षेत्र में कूड़ा का निस्तारण करेंगे । पौधारोपण करेंगे और यात्रा पूरी करने के उपरांत अपने घर पर भी पौधा लगाएंगे।
दिनेश गुरु रानी ने कहा कि यात्रा करने वाले सभी यात्री यात्रा पूरी करने के बाद अपने घर पर पौधारोपण करेंगे। व अन्य को भी प्रेरित करेंगे ।उन्होंने कहा कि कई यात्री अपने घर पर पौधा लगा रहे हैं और उसकी जानकारी उन्हें दे रहे है। उनकी मुहिम रंग लाने लगी है ।उनके द्वारा यात्रियों के माध्यम से नाभीढांग व जौलिगकौग में लगाए जा रहे हैं उनकी देखरेख कुमाऊँ मंडल विकास निगम के कर्मचारी कर रहे हैं।
आज आदि कैलाश यात्रा दसवें दल के यात्रियों ने काला पानी मंदिर परिसर में पौधा रोपण किया।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement