मल्तीताल क्षेत्र में चोरों ने घर का ताला तोड़ किया हाथ साफ


नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में बीते कई दिनों से चोर सक्रीय हो गए हैं। जिसके चलते आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं। बीते दो दिन पहले बाजार में सुबह सवेरे दुकान में चोरी का मामले में पुलिस खुलासा नहीं कर पाइ थी कि बृहस्पतिवार शाम को चोरों ने फिर एक घर का ताला तोड़ दिया है। चोरों ने घर में रखे पैंसो के साथ सामान भी चोरी कर लिया है। भवन स्वामी की ​शिकायत ​के बाद पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मल्लीताल आवागढ़ कंपाउंड निवासी नदीम बीते रोज किसी काम से बाहर गए थे। वह घर वापस लौटे तो उनके घर का ताला टूटा हुआ था। जब उन्होंने अंदर देखा तो सामान व नकदी चोरी की गई थी। नदीम का कहना है कि बीते 25 फरवरी को भी वह घर से बाहर थे तो उनके घर में चोरी की गई थी। जिसकी ​शिकायत पुलिस को की गई थी। ​हांलाकि ​शिकायत के बाद पुलिस क्षेत्र के सीसी टीवी कैमरे खंगाल रही है साथ ही संभावित चोरों की तलाश में भी जुटी है। लेकिन चोरों की हिम्मत देख लोगों में भय का माहौल है। कोतवाल धर्मवीर सोलंकी ने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर राज्य में किया जा रहा अनूठा पर्यावरण संरक्षण के तहत पौधारोपण कार्यक्रम 192वे दिन भी जारी रहा
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement