नैनीताल के समीपवर्ती जंगल में लगी भयानक आग

नैनीताल। नैनीताल के समीपवर्ती आलूखेत क्षेत्र के जंगल में देर शाम आठ बजे किसी अराजक तत्व ने आग लगा दी। आग फैली तो जंगल में आग धधक गई। जंगल में आग को फैलता देख लोगों ने वन विभाग को सूचित कर दिया।
बता दें कि नैनीताल क्षेत्र में सोमवार शाम को बारिश के बाद वन विभाग ने चैन की राहत ली थी। लेकिन मंगलवार को देर शाम किसी अराजक तत्व ने नैनीताल के समीपवर्ती आलूखेत क्षेत्र के जंगल में आग लगा दी। चीड़ का जंगल होने के चलते आग तेजी से जंगल में फैल गई। जिसके चलते जंगल धधकने लगे। आग की लपटों ने छोटे बड़े पेड़ों को अपनी चपेट में ले लिया। वहीं आग लगने की सूचना विभाग को मिलने के बाद बहुत देर तक विभागीय अधिकारी उनके वनक्षेत्र में आग नहीं होने की बात कहते रहे। जब नौ बजे आग तेजी से जंगल में फैली तो अधिकारियों ने पुष्टि करते हुए कहा कि आग मनोरा रेंज के आलूखेत क्षेत्र में है।
वन क्षेत्राधिकारी मुकुल शर्मा ने बताया कि क्षेत्र में आग लगने की सूचना मिलने के बाद टीम को सूचित कर दिया गया है।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement