आड़तियो व काश्तकारों ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर पुरानी व्यवस्था ही लागू करने की मांग की

नैनीताल l बुधवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी राहुल आनंद को आड़तियो व काश्तकारों ने ज्ञापन देकर कहा कि मल्लीताल रामलीला स्टेज के सामने जो कि आड़त लगती है जो कि ब्रिटिश शासन काल से सिमित समय के लिये लगती हुयी आ रही है। जिसमें नैनीताल क्षेत्र के नजदीक आने वाले ग्राम शभाओं के सैकड़ो कास्तकार प्रतिदिन कच्ची सब्जियों व फल लेकर आते है जिनकी सब्जियों की बिक्री आड़तियों द्वारा की जाती है। रामलीला स्टेज में जो पूर्व में 9 फड नगर पालिका परिषद नैनीताल द्वारा आवंटित किये गये थे उनमें अन्यथा बढोत्तरी नहीं की जाये (सुबह 11 बजे) l उन्होंने पालिका के अधिशासी अधिकारी से कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को देखेते हुये आडत की जो कार्य प्रणाली चलते हुये आ रही है उसे वैसे ही चलने देने की अनुमति प्रदान करें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी से कहा कि ग्रामीण क्षेत्र से सब्जी बेचकर दर्जनों परिवार अपना गुजर बसर करते हैं इसलिए पुरानी व्यवस्था ही लागू की जाए l

Advertisement