राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में 2 से 4 सितंबर तक स्लॉग सॉल्यूश्न देहरादून द्वारा तकनीकी संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

Advertisement

नैनीताल l संस्था राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल में 2 से 4 सितंबर तक स्लॉग सॉल्यूश्न देहरादून द्वारा तकनीकी संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। कायक्रम में तकनीकी विशेषज्ञों ने सिविल एवं मैकेनिकल तृतीय वर्क के छात्र/छात्राओ को प्रमुख्ता से ऑटोकैड सॉफ्टवेयर, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रनिक्स के छात्र/छात्राओ को प्रमुख्ता से पीएलसी तथा सूचना प्रौद्योगिकी के छात्र/छात्राओ को प्रमुख्ता से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं मशीन लर्निंग का इंडस्ट्री में होने वाले तकनीक प्रयोगों से अवगत कराया। इस संगोष्ठी का मुख्या उद्देश्य छात्रों को नवीनतम तकनीकी प्रगति और उनके व्यावहारिक अनुप्रयोगों से अवगत कराना था।
संगोष्ठी में स्लॉग सॉल्यूश्न्स की ओर से श्रीमती किरण बिष्ट, मोहित पवार, सूरज सिंह, मयंक अभिनव ने तकनीकी क्षेत्र में उभरते हुए रूझानों, नवीनतम सॉफ्टवेयर टूल्स और तकनीकी कौश्ल विकास के महत्व पर अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर उपस्थित छात्रों और संकाय सदस्यों ने सगोष्ठी से बहुत कुछ सीखा और तकनीकी नवाचारों के क्षेत्र में अपने ज्ञान को और भी समृद्ध किया।
इस अवसर पर संस्था के प्रधानाचार्य श्री ए०के०एस०गौड, ने स्लॉग सॉल्यूश्न्स के इस प्रयास की सराहना की और भक्यि में भी ऐसे आयोजनों की अशा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस तरह की संगोष्ठीयों छात्रों को उद्योग की मांग के अनुसार तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। यह संगोष्ठी राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल और स्लॉग सॉल्यूश्न्स के बीच तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग का एक सफल उदाहरण है।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement