हल्द्वानी रोड में अनियंत्रित होकर खाई में गिरा टैक्सी चालक

नैनीताल l बल्दियाखान क्षेत्र में लघुशंका करने वाहन से उतरा टैक्सी चालक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। सड़क पर वाहन का दरवाजा खुला देख चालक के परिचितों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने एक घंटे तक रेस्क्यू अभियान चलाकर चालक को खाई से निकाल लिया। चालक को बीडी पांडे अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है। मालरोड निवासी लक्की टांकुली सोमवार शाम अपने टैक्सी वाहन से हल्द्वानी से नैनीताल की ओर आ रहा था। बल्दियाखान के समीप वह लघुशंका करने वाहन से उतरा। इसी बीच अचानक उसका पैर फिसला और वह करीब सौ मीटर गहरी खाई में गिर गया। इसी दौरान उसके कुछ परिचित भी वहां से गुजर रहे थे। सड़क किनारे संदिग्ध अवस्था में वाहन खड़ा देख उन्होंने चालक के स्वजनों और पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर ज्योलीकोट पुलिसकर्मियों ने खाई में सर्च अभियान चलाया तो युवक बेसुध अवस्था में पड़ा मिल गया। करीब एक घंटा रेस्क्यू अभियान चलाकर युवक को खाई से बाहर निकाला गया। एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि युवक को बीडी पांडे अस्पताल भिजवा दिया गया है। फिलहाल उसका उपचार किया जा रहा है। रेस्क्यू अभियान में पूरन सिंह राइपा, परमिंदर सिंह, सुभाष राणा समेत अनेक लोग जुटे रहे

Advertisement