तल्लीताल पुलिस ने वारंटी आकाश उर्फ अक्का को किया फिर गिरफ्तार
नैनीताल l तल्लीताल पुलिस ने वारंटी आकाश उर्फ अक्का फिर गिरफ्तार किया है जिसके ऊपर मुकदमा 27/23 धारा 323,341,504,506 ipc का मुलजिम आकाश पुत्र सुरेश पता हरीनगर तल्लीताल जो काफी समय से तारीखों में न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे जिस कारण इनका कोर्ट से नॉन बेलेबल वारंट जारी हो गया और आज इनको चीता मोबाइल तल्लीताल हेड शिवराज सिंह राणा और महिला si राजकुमारी द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने को भेज दिया l
Advertisement