मेरठ के तलवार दंपति का अभियान नैनीताल में प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रहे हैं तलवार दंपति
नैनीताल l मेरठ के तलवार दंपति का अभियान नैनीताल में प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रहे हैं तलवार दंपति पिछले 31 वर्षों से देश के विभिन्न लगभग 400 शहरों में जनसंख्या नियंत्रण का अभियान चला चुके तलवार दंपति ने 28 तारीख को सुबह 11:00 बजे माल रोड पर जनसंख्या नियंत्रण का अभियान चलाया साथ ही आम जनता को जनसंख्या नियंत्रण के लिए पोस्टकार्ड वितरित करे , 30 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण को लेकर देश भर के विभिन्न शहरों में तलवार दंपति जनसंख्या कानून को लेकर जागरुकता अभियान चला रहे हैं उनकी इच्छा है कि देश में अब जनसंख्या नियंत्रण कानून अवश्य बने l
मेरठ निवासी तलवार दंपति ने नैनीताल में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर उल्टी पदयात्रा शुरू की वहां पर उन्होंने मौजूद लोगों को जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जागरूक किया साथ ही लोगों से यह अपील की कि वह माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम पर भी पत्र लिखिए कि इस विषय पर गंभीरता से सोचना होगा उनका यह प्रयास विभिन्न शहरों में होता है आज उनकी यात्रा आज शहर के प्रमुख स्थानों से पदयात्रा शुरू की और शहर के प्रमुख चौराहा तक लेकर गए उनका यह प्रयास पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर आम जनता और देश के नेताओं तक यह संदेश पहुंचाने का है तीन दिन लगातार जनसंख्या नियंत्रण पर उनका यह अभियान मुरादाबाद से नैनीताल होता हुआ दिल्ली के जंतर मंतर पर समाप्त होगा जहां वह माननीय प्रधानमंत्री जी के नाम पर ज्ञापन केंद्र सरकार के लिए देंगे की जनसंख्या नियंत्रण के लिए ठोस पहल उठाई जाए और उन्होंने फिर निवेदन किया है की देश के माननीय प्रधानमंत्री जी एक बार तलवार दंपति से मिलने का समय दें.l
1994 से निरंतर मेरठ के सरस्वती लोक निवासी तलवार दंपत्ति जनसंख्या वृद्धि पर अभियान चला रहे हैं वह 1992 में जब नरसिम्हा राव की सरकार थी तब से जनसंख्या वृद्धि पर कार्य कर रहे हैं उसके बाद जितने भी प्रधानमंत्री आए तलवार दंपति ने उनसे मिलने का समय मांगा परंतु अभी तक उनको निराशा ही हाथ लगी है l जनसंख्या वृद्धि पर तलवार दंपत्ति अब तक देश के 300 से अधिक शहरों में पदयात्रा कर चुके हैं पति-पत्नी उल्टा चल कर लोगों को जागरूक करते हैं , 2010 उन्होंने लगातार जिलाधिकारी कार्यालय पर रामधन गाकर 365 दिन तक लगातार ज्ञापन दे चुके हैं l
1994 से लेकर अब तक 10 सरकार आई हर सरकार को तलवार दंपति ने पत्र लिखा दिनेश और दिशा तलवार अपने पुत्र यश तलवार और पुत्री सिमरन को साथ लेकर यह अभियान चलाते हैं सरकार से 2 बच्चों के कानून की बात भी करते हैं तलवार परिवार पूरे देश में जनसंख्या नियंत्रण की अलग जागते हैं जहां वह लोगों से अपील करते हैं कि बच्चे दो ही अच्छे करीब 100 बार जंतर मंतर पर भी जागरूकता अभियान चला चुके हैं देश की पिछली सरकारों को करीब एक लाख पोस्टकार्ड सुबह भेज चुके हैं स्कूल के बच्चों के बीच या कभी बसों में या ट्रेन में यह मेरठ के किसी भी चौराहे पर उनको जन जागरण करते हुए देखा जा सकता है पति-पत्नी निरंतर इस मुहिम में अपने बच्चों के साथ पिछले 30 वर्ष से लगे हुए हैं l दिनेश तलवार दिशा तलवार दुख प्रकट करते हुए कहते हैं कि हम 30 साल से देश के प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांग रहे हैं परंतु आज तक निराशा ही हमारे हाथ में लगी है क्योंकि हम देश की सबसे बड़ी समस्या के समाधान के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं कितना मुश्किल है देश के प्रधानमंत्री से मिलना
जंतर मंतर से लेकर गेटवे ऑफ इंडिया हो या आगरा, जयपुर, वाराणसी, लखनऊ,अमृतसर, देहरादून कानपुर लुधियाना हर जगह दिनेश तलवार जनसंख्या नियंत्रण की अपनी मुहिम को अपनी पत्नी के साथ पिछले निरंतर 30 सालों से आवाज बुलंद कर रहे हैं तलवार दंपत्ति को इस बात का दुख है कि देश की सरकार है जनसंख्या वृद्धि जैसी समस्या को हमेशा धर्म के चश्मे से देखते हैं जबकि यह धर्म की नहीं देश की प्रमुख बड़ी समस्या है इसके समाधान के लिए सभी राजनीतिक दलों को आगे आना होगा दिनेश दिशा का कहना है आजादी के वक्त 33 करोड़ थे और आज शायद 140 करोड़ से ज्यादा 1952 में परिवार नियोजन सबसे पहले भारत में लागू हुआ था और आज देश की स्थिति क्या है यह कहने की जरूरत नहीं है l अपने जीवन के 50 वर्ष पूरे कर चुके तलवार दंपति को वर्तमान सरकार यानी मोदी सरकार से बहुत उम्मीद है उनको मिलने का समय भी देंगे और जनसंख्या नियंत्रण पर कानून भी बनाएंगे दिनेश दिशा को खासकर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने विश्वास है तलवार परिवार ने दुख प्रकट करते हुए कहा की जिंदगी के 30 साल जनसंख्या नियंत्रण में गुजार दिया और यह इंतजार करते रहे कि देश के प्रधानमंत्री कब हमको मिलने का समय देंगे हम तब तक अपना आंदोलन जारी रखेंगे जब तक कानून नहीं बन जाता और यह देश के प्रधानमंत्री हमको मिलने का समय दें तब तक हमारा पदयात्रा जारी रहेगी पति पत्नी उल्टा चलते हैं जब पति उल्टा चलता है तब पत्नी रास्ता दिखाती है जब पत्नी उल्टा चलती है तब पति रास्ता दिखाता है जब पति-पत्नी दोनों उल्टा चलते हैं तो उनके दोनों बच्चे यश और सिमरन दोनों को रास्ता दिखाकर इस आंदोलन में उनका जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए उन्होंने अपना व्यापार बंद करके इंश्योरेंस सेक्टर का काम शुरू किया उनका कहना है कि हमारे जीवन का मकसद सिर्फ जनसंख्या नियंत्रण कानून है जिस दिन यह कानून बन जाएगा देश की तमाम समस्याओं पर अपने आप ही धीरे-धीरे अंकुश लग जाएगा l