सुंदरकांड का आयोजन किया गया

नैनीताल l विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति द्वारा गैलवे हाउस आयरपाटा मे रामनवमी कार्यक्रम के उपलक्ष्य पर एक भव्य सुंदर काण्ड का आयोजन किया गया l जिसमें में प्रान्त सह संयोजिका श्री पूजा लटवाल दुर्गावाहिनी, मातृ शक्ति संयोजिका रश्मि, दुर्गावाहिनी संयोजिका वैशाली, मातृशक्ति सह संयोजिका गीता, बजरंग दल संयोजक गौरव हार्पर सत्संग प्रमुख मयंक दुर्गा वाहिनी विद्यार्थी प्रमुख आध्या सोशल मीडिया प्रभारी शिवांगी मातृ शक्ति मालती, रेनू, कमला, कैलाश,गोविन्द, हर्षित एवम अनेक कार्यकर्ताओ उपस्थित रहे।
Advertisement