तल्लीताल बाजार में विद्युत लाइन में अचानक अत्यधिक वोल्टेज आने के कारण तल्लीताल बाजार मैं कई घरों के उपकरण फुक गए

नैनीताल l नगर के तल्लीताल बाजार में विद्युत लाइन में अचानक अत्यधिक वोल्टेज आने के कारण तल्लीताल बाजार वासियों के घरों में काफी नुकसान हुआ है l विद्युत लाइन में वोल्टेज में उतार चढ़ाव से तल्लीताल अजय वर्मा की वॉशिंग मशिन, निक्कू रजवार के पीजी में गीजर और बिजली की अन्य उपकरण फुक गई l पूर्णागिरी बेकरी की क्रीम फेटने की मशीन और अधिकतर घरों के वाईफाई आदि बिजली से चलने वाली उपकरण खराब हो गई, और कुछ घरों में बल्ब फटने की घटना भी सामने आई है। इसके साथ कई अन्य घरों में भी इस प्रकार का नुकसान हुआ है, जिससे क्षेत्र के निवासी परेशान हैं। एसडीओ प्रियंक पांडे ने बताया कि तल्लीताल थाने के पास कुछ बदर बिजली के खंभे में चढ़ गए जिससे शॉर्ट सर्किट हो गया उसी के कारण लोगों के घरों के उपकरण फुक गए l अब लाइन को ठीक कर दिया गया है l

Advertisement
Ad Ad
Advertisement