श्री नंदा सुनंदा महोत्सव 2024 के सफल संचालन तथा इसे भव्य रूप देने के लिए 21 समिती का गठन किया गया है ।

नैनीताल l श्री नंदा सुनंदा महोत्सव 2024 के सफल संचालन तथा इसे भव्य रूप देने के लिए 21 समिती का गठन किया गया है । उत्तराखंड की संस्कृति एवं विरासत श्री नंदा देवी महोत्सव नैनीताल में 1903 से प्रारंभ हुआ तथा श्री राम सेवक सभा इसे 1918 से अनवरत आयोजित करती आ रही है ।सभा के अध्यक्ष मनोज साह तथा महासचिव जगदीश बावड़ी नए बताया की 2024 के महोत्सव हेतु कदली वृक्ष , मूर्ति निर्माण, मंडप निर्माण, मंडप व्यवस्था, पांच आरती,देवी भोग ,सुंदर काण्ड , प्रसाद वितरण , मंदिर प्रवेश समिति ,सीधा प्रसारण , दान पत्र चंदा समिति , सांस्कृतिक शोभा यात्रा, मंदिर सफाई , भंडारा ,देवी दर्शन समिति , डोला भ्रमण ,डोला विसर्जन समिति , दीप दान , मंदिर परिसर चंदा , मंदिर परिसर उद्घोषणा तथा मेला प्रवक्ता समिति का गठन कर लिया गया है । उन्होंने बताया की कार्य को पूर्ण करने के लिए श्रद्धालुओं के साथ जिला प्रशासन जिला अधिकारी , मां नयना देवी ट्रस्ट ,डीएसए ,पालिका , जलसंस्थान ,पुलिस ,मीडिया ,सूचना विभाग का विशेष सहयोग तथा मूर्ति निर्माण के लोक पारंपरिक कलाकार चंद्र प्रकाश साह के साथ मूर्ति का भव्य निर्माण करते है तथा इस वर्ष 8 सितंबर से 15 सितंबर 24 तक महोत्सव आयोजित होगा ।

Advertisement