छात्रों ने काटा हंगामा, छात्र कॉलेज की छत पर चढ़े, शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका



नैनीताल। छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग को लेकर डीएसबी में छात्रों ने हंगामा काटा। कॉलेज का गेट बंद कर छात्रों ने परिषर में किसी को नहीं घुसने दिया। छात्रों ने डीएसबी कैम्पस के गेट पर सरकार का पुतला फूँकने के साथ ही कॉलेज की छत में चढ़कर नारेबाजी की। इस दौरान पुलिस कॉलेज में मौजूद रही लेकिन छात्रों को शांत नहीं कर सकी। छात्रसंघ चुनाव की तिथि जारी नहीं होने से नाराज छात्रों ने शुक्रवार को डीएसबी कैम्पस में विरोध प्रदर्शन किया। छात्र नेताओं ने सुबह कालेज का गेट बंद कर अध्यापकों, कर्मचारियों व छात्रों को परिषर में नहीं जाने दिया । निदेशक की अपील पर छात्र नेताओं ने गेट खोल दिया जिसके बाद छात्रों ने निदेशक कार्यालय में वार्ता की लेकिन वार्ता विफल रही। छात्र नेताओं ने सुबह कालेज गेट के आगे शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत का पुतला फूंका । पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद छात्र नेता कैमेस्ट्री डिपार्टमेंट की छत पर चढ़ गए। जहां छात्रों ने शिक्षामंत्री धनसिंह रावत, कुलपति, कुलसचिव व एबीवीपी के नारेबाजी की। जिसके बाद परिसर निदेशक नीता बोरा शर्मा ने मौके पर पहुंचकर छात्रों को छत से उतरने के लिए बोला लेकिन छात्र छत से नहीं उतरे। छत में चढ़कर हंगामा करने वालों में करन सती, आशीष कबड़वाल, अभिषेक कुमार और अंशुल कुमार थे। इस दौरान कुलानुशासक प्रो. एचसीएस बिष्ट, प्रभारी डीएसबी डब्ल्यू प्रो. ललित तिवारी, प्रो. चन्द्रकला रावत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. दीपक मेलकानी, सीओ प्रमोद साह, कोतवाल हरपाल सिंह, एसओ रमेश बोरा समेत पुलिस बल मौजूद थे l अब परिसर मैं दीपावली का अवकाश घोषित कर दिया गया है परिसर अब 4 नवंबर को खुलेगा l

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली को पराजित उत्तराखंड की टीम का फाइनल में प्रवेश हुआ

Advertisement
Advertisement