विद्यार्थियों ने नेचर वॉक के साथ साथ लिया फोटोग्राफी का लुत्फ और दिए अपने विचार

नैनीताल l सीआरएसटी इंटर कालेज नैनीताल के पूर्व प्रबन्धक स्व चंद्र लाल साह ठुलघरिया के 101वे जन्म महोत्सव के उपलक्ष्य में विभिन्न विद्यालयो के विद्यार्थियों हेतु एक नेचर वॉक तथा मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें शहर के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 90 छात्र /छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सी आर एस टी इंटर कॉलेज नैनीताल के प्रांगण से प्रात: 6:00 बजे प्रारंभ हुआ l इस उपलक्ष पर राजेश साह उपाध्यक्ष एन टी एम सी, विद्यालय के प्रभारी शिक्षक डा0 एसएस बिष्ट , बी एस एस वी के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता , विख्यात पर्वतारोही श्रीमती तुसी साह, ट्रैकर योगेश साह एवं शैलेंद्र साह द्वारा संयुक्त रूप से नेचर वॉक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया l नेचर वॉक अयार जंगल कैंप , टिफिन टॉप से होता हुआ बारा पत्थर स्थित एन टी एम सी के शिलारोहण प्रशिक्षण स्थल पर संपन्न हुआ। प्रशिक्षण स्थल पर श्री अनित साह सचिव एन टी एम सी के नेतृत्व में आर्टिफिशियल वॉल क्लाइंबिंग, रिवर क्रॉसिंग, जिप लाइनिंग, जैसे पर्वतारोहण कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। छात्रों को सम्बोधित करते हुवे अनित साह ने छात्रों का आवाहन किया कि वे एन टी एम सी से जुड़कर यहां के प्रशिक्षित प्रशिक्षकों के निर्देशन में पर्वतारोहण कौशल विकास करें, एवं इस क्षेत्र में उपस्थित करियर की संभावनाओ की जनकारी प्प्राप्त करे।
भारत सरकार द्धारा पद्मश्री सम्मान से सम्मानित प्रख्यात पर्वतारोही,छायाकार, एवम् सी आर एस टी इंटर कालेज नैनीताल के प्रबंधक अनूप साह ने ट्रैक के दौरान छात्रों को यहां की फ्लोरा/फौना के बारे में विस्तार से जानकारी दी, उन्होने छात्रों से कहा कि वे अर्ली राइजर बने और प्रकृति के सानिध्य में आए तथा इस क्षेत्र में पाई जाने वाली पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों की जानकारी प्राप्त करें। इस क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं विद्यमान हैं।
श्रीमती तुसी साह ने अपने संबोधन में छात्रों को अवगत कराया कि पर्वतारोहण कौशल आज एक खेल गतिविधि के रूप में भी स्वीकार किया जा रहा है, यहां तक कि ओलंपिक जैसे बड़े आयोजनो में भी वॉल क्लाइंबिंग एक खेल के रूप में शामिल कर लिया गया है। इस तरह अपनी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर तक बनाई जा सकती है। कार्यक्रम संयोजक डॉ एस एस बिष्ट ने ट्रैक में सम्मिलित संदर्भदाताओं, प्रशिक्षको, पर्यावरण प्रेमियों एवं छात्रों का धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर छायाकार महेंद्र सिंह बिष्ट, विद्यालय के एन सी सी प्रभारी शैलेंद्र चौधरी, ललित सिंह जीना, गणेश दत्त लोहनी, रितेश साह, राजेश कुमार, अर्शी अहमद, कल्पना बिनवाल, आदित्य टम्टा, उत्कर्ष बोरा, सागर सिंह, पुष्पा दरमवाल, मुख्य प्रशिक्षक हरीश चंद्र सिंह, सुनील वैद्य,मनमोहन मेहरा उपस्थित रहें।
नेचर वॉक के साथ, साथ मोबाइल फोटोग्राफी प्रतियोगिता में छात्रों ने विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए व्हाट्सएप नंबर पर अपने आस, पास के वातावरण की फोटो भेजी। विजेता प्रतिभागियों को 9 जून, स्व चंद्र लाल साह के 101 वे जन्म महोत्सव के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement