इग्नू डीएसबी के छात्र ने यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा में सफलता हासिल की ।
पवन कुमार इग्नू डीएसबी के छात्र ने यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा में सफलता हासिल की है। पवन कुमार ने यूजीसी नेट की परीक्षा 98.42 पर्सेंटाइल के साथ राजनीति विज्ञान विषय से उत्तीर्ण कर ली है। पवन ने ग्रेजुएशन डीएसबी कैंपस नैनीताल से की। तत्पश्चात इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी इग्नू दिल्ली से पोस्ट ग्रेजुएशन 2024 में राजनीति शास्त्र से किया। डीएसबी की इग्नू टीम ने पवन को बधाई दी है ।डीएसबी के इतिहास के छात्र नीरज बिष्ट ने भी इतिहास में नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की । कूटा ने नीरज को बधाई तथा शुभकामनाएं दी है
Advertisement