पहाड़ों के अस्पतालों के सुधार के लिए जारी रहेगा संघर्ष : हेम आर्या

नैनीताल l भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हेम आर्या ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के लिए अस्पतालों को बेहतर बनाने की जरूरत है उन्होंने कहा कि नैनीताल स्थित हेरिटेज रैमजे अस्पताल के सुधार को लेकर आगे आयेंगे। भवाली सेनिटोरियम के लिए शासन को भेजे 2.50 सौ करोड़ डीपीआर की प्रशंसा की।
भाजपा नेता हेम आर्या ने शनिवार को बोट हाउस क्लब में पत्रकारों से कहा कि भवाली सेनिटोरियम को एम्स की तर्ज पर बनाए जाने को लेकर 2018 में आंदोलन किया था। कई दिन अनशन किया और 12 दिन चले धरना प्रदर्शन में बड़ी संख्या ने समीपवर्ती ग्रामीणों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया। एक और आंदोलन की जरूरत है l लिहाज़ा आज उसकी 2.5 करोड़ डीपीआर स्वास्थ्य विभाग ने शासन को भेजी है। उम्मीद है कि राज्य सरकार जल्द ही इस योजना को मंजूरी देगी। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का नितांत अभाव बना हुआ है। जिसके चलते लोगों को हल्द्वानी व अन्य शहरों की शरण लेनी पड़ती है और समय से इलाज नहीं मिल पाने के कारण कई लोगों को जान गंवानी पड़ती है। नैनीताल के रैमजे अस्पताल के जीर्णोद्धार व समुचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात करेंगे। पत्रकार वार्ता में उनके साथ भाजपा नेता भूपेंद्र सिंह बिष्ट व रोहित भाटिया मौजूद थे।

Advertisement