नैनीताल में धेनुमानस गौ कथा सोमवार से, गौ गंगा कृपाकांक्षी गोपाल मणि व आचार्य सीताशरण द्वारा कथा सुनाई जाएगी

नैनीताल l नैनीताल में धेनुमानस गौ कथा सोमवार से आयोजित की जाएगी, जो 21 मार्च तक जारी रहेगी। मातृ शक्ति संस्था द्वारा गौ कथा आयोजित कराई जाएगी। डीएसए मैदान मल्लीताल नैनीताल में दोपहर 1 बजे से 5 बजे कथा की जाएगी। गौ गंगा कृपाकांक्षी गोपाल मणि व आचार्य सीताशरण द्वारा कथा सुनाई जाएगी। सोमवार को कलश यात्रा पाषाण देवी मंदिर से मल्लीताल तक निकाली जाएगी। आयोजकों ने कथा सुनने के लिए श्रद्धालुओं से कार्यक्रम स्थल में पहुंचने की अपील की है।

Advertisement