श्री माँ नयना देवी मंदिर में चल रही श्रीमद देवी भागवत कथा दूसरे दिन भी जारी रही

नैनीताल l श्री माँ नयना देवी मंदिर में चल रही श्री मद देवी भागवत कथा के द्वितीय दिवस में शनिवार को व्यास गद्दी पर मौजूद कथावाचक पंडित मनोज कृष्ण जी ने देवी भगवती की दया-करुणा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यदि मां का आशीर्वाद प्राप्त करना है तो दुधमुँहा बालक बन जाओ। हम यदि भगवती के पुत्र बनकर रहेंगे तो मां हमारे संग रहेंगी। व्यास जी ने देवी भागवत में रेवती का चरित्र सुनाते हुए कहा कि यदि भगवती पर विश्वास है तो असंभव भी संभव हो जाता है। हयग्रीव का चरित्र सुनाते हुए व्यास जी ने देवी भागवत की कथा पर प्रकाश डाला। कथा के साथ व्यास जी के सुमधुर भजनों से मंदिर का पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। गायन और वाद्य संगीत में आचार्य मनोज कृष्ण की संगत नीरज मिश्र, लोकेश, आकाश नैनवाल, मनोज उप्रेती, विवेक और प्रकाश चन्द्र ने की।
इससे पूर्व प्रातः आचार्य मनोज कृष्ण ने अपने सहयोगियों, नरेन्द्र पांडे, कैलाश चन्द्र लोहनी और ललित जोशी के साथ पूजा संपन्न की। इस अवसर पर मुख्य यजमान श्री मनोज चौधरी और श्रीमती देवन चौधरी के साथ आज के यजमान श्री दिनेश चौधरी और श्रीमती अल्का चौधरी मौजूद थे.
स्थापना समारोह को सफल बनाने के लिये श्री मां नयना देवी मंदिर अमर उदय ट्रस्ट के उपाध्यक्ष श्री घनश्याम लाल साह, महासचिव श्री हेमंत शाह, उप सचिव श्री प्रदीप शाह, कोषाध्यक्ष श्री किशन सिंह नेगी, वरिष्ठ न्यासी श्री महेश लाल साह सहित श्रीमती सुमन साह, मुन्नी भट्ट, अमिता साह और सभी पुजारी/कर्मचारी जुटे रहे। आज से मंदिर प्रांगण में फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी और रील बनाना पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है.l

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement