राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा प्रदेश सरकार के 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की घोषणा के सकारात्मक कदम का स्वागत एवं धन्यवाद जनपद की वर्चुअल बैठक में किया गया।

Advertisement

नैनीताल l राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा प्रदेश सरकार के 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ते की घोषणा के सकारात्मक कदम का स्वागत एवं धन्यवाद जनपद की वर्चुअल बैठक में किया गया।
उक्त बैठक की जानकारी देते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने कहा कि प्रदेश सरकार ने केंद्र की सरकार की तरह महंगाई भत्ता बढ़ाने की घोषणा कर एक सकारात्मक पहल की है , जिसका सभी कर्मचारियों द्वारा तहे दिल से स्वागत किया गया ।बैठक में परिषद के जनपदीय संरक्षक बहादुर सिंह बिष्ट ने कहा कि सरकार महंगाई भत्ते की वृद्धि के के पश्चात गोल्डन कार्ड में आ रही की विसंगतियों को भी तुरंत दूर करने के लिए आवश्यक प्रयास करना चाहिए परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष गिरजेश कांडपाल ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि आचार संहिता से पहले कर्मचारियों की वेतन संगतियों पर भी गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए कर्मचारियों बैठक में परिषद के कोषाध्यक्ष दीपक बिष्ट , कमल जोशी ,,कुमाऊं विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहित सनवाल ,कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल डी एस बी परिषद के अध्यक्ष गणेश बिष्ट, विजय शाह
परिषद के उपाध्यक्ष इसरार बेग, सहायक विकास अधिकारी संघ के जिला अध्यक्ष विनोद कुमार भट्ट, तनवीर असगर, आनंद सिंह जलाल, सत्य प्रकाश द्विवेदी विवेक बिष्ट, राजेंद्र प्रसाद टम्टा, पीके शर्मा, गोपाल राम, कैलाश गिरी गोस्वामी, दिनेश चंद्र जोशी, संजय सिंह, आनन्द पाण्डे तथा भूपाल सिंह बिष्ट सहित कई ने कई कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement