फायर टीम की त्वरित कार्यवाही से बची वन संपदा

नैनीताल::::: सोमवार को भवाली रोड़ स्थित पाइंस, समेत नगर के लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के निकट जंगल क्षेत्र मे लगी भीषण आग को फायर स्टेशन नैनीताल की टीमों ने मोटर फायर टेंडर/मिनी वाटर टेंडर से पंपिंग कर आग को पूर्ण रूप से बुझा कर शांत किया | फायर सर्विस की त्वरित कार्यवाही से फॉरेस्ट फायर को बढ़ने से रोककर वन सम्पदा को बचाया| वही सुबह से मिली सूचना के बाद से ही अग्निशमन अमला मोके पर था व कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने दोनों जगह पर आग पर काबू पाया। त्वरित कार्यवाही के चलते बड़े हादसे व वन संपदा को अग्निशमन की टीम ने बचा लिया वही टीम का मानना है कि शरारती तत्वों के सड़क किनारे आग जलाने से नगर क्षेत्रान्तर्गत आग की घटनाएं बढ़ रहीं हैं| वही आग बुझाने में फायर सर्विस टीम के एलएफएम प्रकाश मेर, जवाहर सिंह, डीवीआर उमेश कुमार, विपिन बडोला, एफएम मोहमद उमर, विक्रांत सिंह, धीरेंद्र सिंह, नीरज कुमार, राजेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह शामिल थे।

यह भी पढ़ें 👉  बसंत पंचमी पर विशेष

Advertisement
Advertisement