रामनगर विवाद पर स्थिति स्पष्ट
नैनीताल l वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि रामनगर क्षेत्र में दो व्यक्तियों के मध्य एक जमीन को लेकर आपसी विवाद संज्ञान में आया है। दोनों पक्ष अपने-अपने स्तर से कब्जे का प्रयास कर रहे हैं। परन्तु कुछ लोग इस मामले को अनावश्यक रूप से राजनीतिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं।
इस मामले में स्थिति स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि यह मामला दो व्यक्तियों का व्यक्तिगत मामला है।
🔹 कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु एहतियातन पुलिस बल तैनात किया गया है।
🔹 दोनों पक्षों को सूचित कर दिया गया है कि वे संबंधित मामले में आगे की वैधानिक प्रक्रिया जो भी न्याय संगत हो अपनाएं।
🔹 यदि किसी के भी द्वारा कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया जाता है तो उसके विरुद्ध सख्त नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।
Advertisement



Advertisement