सीवर प्रोजेक्ट का सीडीओ ने निरीक्षण कर लिया जायजा, डीएम को सौपी जाएगी संयुक्त टीम की निरीक्षण रिपोर्ट

नैनीताल l शहर में 96 करोड़ की लागत से बिछाई जा रही सीवर लाइन व एसटीपी प्रोजेक्ट कार्य शुरू होने के बाद से ही विवादों में है। कार्य होने के एक वर्ष बाद ही सीवर लाइन ओवरफ्लो होने समेत अन्य समस्याओं को लेकर जिला प्रशासन को मिली शिकायत पर विभिन्न विभागों की कमेटी सदस्यों ने निरीक्षण कर प्रोजेक्ट की प्रगति और किये गए कार्यों का जायजा लिया। जल्द ही निरीक्षण रिपोर्ट डीएम को सौपी जाएगी।
बता दे कि शहर में 96 करोड़ की लागत से एडीबी द्वारा सीवर प्रोजेक्ट पर कार्य किया जा रहा है। जिसमें मालरोड व ठंडी सड़क से रुसी तक सीवर लाइन बिछाई जानी थी। साथ ही रुसी में कर्मचारी आवास के साथ 17.5 एमएलडी क्षमता का सीवर ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाना प्रस्तावित था। एडीबी की ओर से मालरोड से रुसी तक लाइन बिछाकर ट्रीटमेंट प्लांट व आवास निर्माण का कार्य भी पूरा कर लिया है। मगर क्षेत्र में हुए भूस्खलन के बाद प्लांट निर्माण का कार्य रोक दिया गया। साथ ही पटवाडांगर में प्लांट निर्माण के लिए भूमि चिह्नित की गई। ईधर एक वर्ष पूर्व ही बिछाई गई नई सीवर लाइने मालरोड में हांफने लगी। वर्षा के दौरान लाइनों के ओवरफ्लो होने से सड़के गंदगी से बजबजाने लगी है। जिसकी शिकायत मिलने के बाद डीएम ने प्रोजेक्ट के तहत हुए कार्यों के लिए सीडीओ आशोक पांडे की अध्यक्षता में जल संस्थान, एडीबी, जल निगम के अधिकारियों को शामिल कर कमेटी गठित की। सोमवार को टीम ने मालरोड से रुसी तक बिछाई गई लाइन व निर्माणाधीन भवनों का निरीक्षण किया। जिसमें सामने आया कि मालरोड में पुरानी लाइन को नई लाइन से नहीं जोड़ा गया। नई लाइन के बगल से ही पुरानी लाइन का संचालन अब भी हो रहा है। सीडीओ ने बताया कि कमेटी की ओर से निरीक्षण रिपोर्ट को जल्द जिलाधिकारी को भेजा जाएगा। इस दौरान एडीबी प्रोजेक्ट मैनेजर नितिन उपाध्याय, सहायक अभियंता अनिल परिहार, दिलीप सिंह बिष्ट समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement