माही व निहारिका का स्टेट वॉलीबॉल टीम के लिए हुआ चयन

नैनीताल। एयूएलपी जीआईजीआई भीमताल की माही सूर्या तथा निहारिका आर्या ने जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता जो बेतालघाट में अयोजित हुई थी में ब्लॉक भीमताल से अंडर- 17 बालिका वर्ग विजेता रही।
दोनों विजेता खिलाड़ी अब स्टेट वॉलीबॉल जो चमोली में 30 सिंतबर (सोमवार) से अयोजित होगी उसमें नैनीताल जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी। विद्यालय के प्रिंसिपल, खंड शिक्षा अधिकारी समेत ब्लॉक समन्वय अजय कुमार समेत सभी गुरुजनों ने दोनों खिलाडिय़ों के चयन पर खुशी जताई व अच्छे प्रदर्शन की शुभकमनाये दी।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशील और प्रतिबद्ध हैं मुख्यमंत्री धामी - भावना, नैनीताल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर लिया त्वरित संज्ञान, पीड़ित परिवार को मिला भरोसा और सहयोग।
Ad Ad Ad
Advertisement