सुरक्षा गार्ड ही लूटेरा बनने पर हुआ उतारू


परिजनों ने गुहार लगाई तो युवती ने बिना कार्रवाई के छोड़ा नैनीताल। शहर के बैंक में कार्यरत सुरक्षा गार्ड द्वारा अपनी ही सीनियर महिला अधिकारी से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। मामला पुलिस तक पहुंचा तो सुरक्षा गार्ड के परिजन युवती से उसे छोड़ देने की मिन्नतें मांगने लगे। जिस पर उसका दिल पसीज गया। जानकारी के मुताबिक हल्द्वानी निवासी एक युवती शहर के एक बैंक में कार्यरत है। बैंक में हल्द्वानी का ही रहने वाला एक युवक बतौर सिक्योरिटी गार्ड कार्य करता है। बुधवार शाम बैंक की छुट्टी के बाद युवती ने सिक्योरिटी गार्ड से बाइक पर लिफ्ट मांग ली। वह दोनों ज्योलीकोट के पास पहुंचे ही थे कि सिक्योरिटी गार्ड ने युवती से छेड़छाड़ शुरू कर दी। काफी विरोध करने के बाद भी जब वह नहीं रुका तो युवती ने किसी तरह बलपूर्वक बाइक रुकवाई और अन्य वाहन रोककर अपने घर चली गई। गुरुवार को युवती की ओर से तल्लीताल थाने में तहरीर दी गई है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सुरक्षा गार्ड को थाने बुलाया। जहां उसके साथ अन्य परिजन भी पहुंच गए। मामले की जानकारी होने के बाद परिजन युवती से कार्रवाई नहीं करने की मिन्नतें करने लगे। काफी देर मिन्नतों के बाद आखिरकार युवती का मन पसीज गया और वह बिना कार्रवाई किए ही वापस लौट गई।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 362 वें दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement