एस बी आई भवाली ने सैनिक स्कूल को दी आधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस ।

भवाली। एस बी आई भवाली ने सैनिक स्कूल घोड़ाखाल को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस सौपी एसबीआई के महाप्रबंधक दीपेश राज ने विद्यालय के प्रधानाचार्य ग्रुप कैप्टन वी एस डंगवाल को एम्बुलेंस की चाबी सौपते हुवे कहा कि अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त एम्बुलेंस का फायदा आपातकालीन स्तिथि के समय बेहतरीन सुविधा मिल सकेगी विद्यालय के प्रधानाचार्य ने एस बी आई के प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुवे उनका आभार प्रकट किया इस अवसर पर एसबीआई के उपमहाप्रबंधक कृष्ण कान्त बिश्नोई, सहायक महाप्रबंधक एसबीआई संजय कुमार, प्रबंधक एसबीआई भवाली योगेन्द्र सिंह पपोला आदि मौजूद रहे।
Advertisement
















Advertisement