रैमजे मार्ग पर दोपहिया वाहनों के चलने से खतरा बढ़ा
नैनीताल। तल्लीताल रैमजे मार्ग पर दोपहिया वाहनों के चलने से हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना हुआ है। यह मार्ग पूर्व में दोपहिया वाहनों के लिए पूरी तरीके से बंद था लेकिन कुछ माह पूर्व यह मार्ग फिर से दो पहिया वाहनों के लिए खोल दिया गया था। जिसके बाद इस मार्ग में दोपहिया वाहनों की आवाजाही लगातार बढ़ गई है वाहन स्वामी अपने वाहनों को बीच रास्ते पर खड़ा कर रहे हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है इतना ही नहीं स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को हर वक्त दुर्घटना का खतरा बना हुआ है लोगों ने इस मार्ग पर दोपहिया वाहनों की आवाजाही रोकने की मांग पुलिस से की है इस मार्ग में दो पहिया वाहन चालक तेज गति से अपने वाहनों को दौड़ा रहे हैं जिसके चलते इस मार्ग में हर वक्त खतरा बना रहता है इसके अतिरिक्त यह मार्ग पूरी तरीके से वाहन खड़ा करने का अड्डा बन चुका है तथा कभी भी इस मार्ग पर कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है लोगों ने तल्लीताल पुलिस से इस मार्ग पर आवाजाही पूरी तरीके से रोकने की मांग की है उन्होंने कहा कि पहले इस मार्ग में दोपहिया वाहन नहीं चलते थे जिससे राहगीर आसानी से आ जा सकते थे लेकिन अब काफी दिक्कत उठानी पड़ रही है लोगों ने कहा यदि पुलिस ने इस मार्गो को अति शीघ्र दोपहिया वाहनों के लिए बंद नहीं किया तो वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपेंगे।








