ढाई करोड़ की लागत से बने सीएमओ कार्यालय की छत एक वर्ष में ही टपकने लगी

नैनीताल। बीमारों को स्वास्थ्य सुविधा देने वाले स्वास्थ्य विभाग के भवनों को ही इलाज की जरूरत है। लगभग 2.42 करोड़ की लागत से बने सीएमओ कार्यालय नैनीताल की एक वर्ष में ही छत टपकने लगी है। जिसके चलते लोग स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं पर सवाल उठा रहे हैं। बता दें कि ऐतिहासिक रैमजे परिसर में स्थित सीएमओ कार्यालय भवन जीर्ण क्षीर्ण हो गया था। जिसे करीब एक दशक पूर्व अस्पताल भवन में हस्तांतरित कर दिया गया था। जिसके बाद विभाग की ओर से कार्यालय भवन बनाने को लेकर प्रस्ताव तैयार किये। 2022 में 2.42 करोड़ की लागत से नये कार्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ। जिसका कार्य पूरा होने के बाद बीते वर्ष सीएमओ कार्यालय नए भवन में सिफ्ट कर दिया था। लेकिन पहली ही बरसात में सीएमओ कार्यालय के नए भवन की छत टपकने लगी है। सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत ने बताया कि छत से पानी टपकने के बाद निर्माणदायी संस्था आरडब्ल्यूडी को सूचित कर दिया है। बताया कि संस्था की ओर से ही छत की मरम्मत की जाएगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  शासनादेशों के अनुपालन में 15 जुलाई 2025 तक सभी कार्मिकों की सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत पत्रावलियों एवं पेशन पत्रों को एचआरएमएस पोर्टल पर डिजिटाईजेशन करना अनिवार्य है
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement