निपुण भारत अभियान की सफलता में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण’ जिला शिक्षा अधिकारी (बेसिक )

‘-
देहरादून l निपुण भारत अभियान की सफलता में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण है| शिक्षक बच्चों के सीखने सिखाने के अपने प्रयास जारी रखें और बच्चों पर भरोसा रखें सफलता अवश्य मिलेगी | यह उद्गार देहरादून के जिला शिक्षाधिकारी (बेसिक ) प्रेमलाल भारती ने अज़ीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में भवानी बालिका इंटर कॉलेज में आयोजित एक दिवसीय ‘शिक्षक चौपाल’ का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए | उन्होने शिक्षा के क्षेत्र में अजीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के निरंतर सकारात्मक पहल और सहयोग को निपुण भारत अभियान की सफलता के लिए उपयोगी बताते हुए फ़ाउंडेशन के सहयोग के प्रति आभार भी व्यक्त किया |
‘बच्चे बेहतर सीखें और शिक्षक बेहतर सिखाएँ’ को केंद्र में रखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग सहसपुर देहारादून एवं अजीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘शिक्षक चौपाल-2025’ में शिक्षकों ने सीखने के प्रतिफलों पर आधारित अपने शिक्षण कार्य की कक्षा–कक्षीय तथा विद्यालयी प्रक्रियाओं से संबन्धित अनुभवों को शिक्षण अधिगम सामग्री के साथ उत्साहपूर्वक प्रस्तुत किया| शिक्षकों के कक्षा शिक्षण एवं विद्यालय की अन्य प्रक्रियाओं से प्राप्त अनुभवों को प्रस्तुत करने के मंच के रूप में इस चौपाल में आठ स्टाल्स के माध्यम से शिक्षक साथियों ने हिन्दी, अंग्रेजी, गणित तथा परिवेशीय अध्ययन विषयों के साथ विद्यालय के कॉमन प्रोसैस से संबन्धित शिक्षण अधिगम सामग्री को स्टाल पर प्रदर्शित किया और उसपर विस्तार से चर्चा भी की | उल्लेखनीय है कि शिक्षक चौपाल की ही कड़ी में दो दिवसीय शिक्षण अधिगम सामग्री निर्माण कार्यशाला 5 एवं 6 फरवरी को की जा चुकी है और शिक्षकों के अनुभवों को एक मंच पर सभी शिक्षक साथियों के साथ साझा करने का यह प्रयास सहसपुर विकासखंड में पहली बार किया जा रहा है |
कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं शिक्षकों ने टी.एल.एम. स्टाल्स का निरीक्षण किया और शिक्षकों के प्रयास को सराहा | चौपाल में शिक्षकों ने अपने अनुभवों को लिखकर जहां विशेष पटल पर लगाया वहीं चौपाल का समापन शिक्षकों के अनुभवों की शेयरिंग तथा फ़ाउंडेशन के डिस्ट्रिक्ट देहरादून के को-आर्डिनेटर रवीन्द्र सिंह जीना द्वारा आयोजन की सफलता हेतु शिक्षकों एवं सभी सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ | चौपाल मेँ जहां भवानी बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या अनीता जोशी और स्टाफ का सहयोग सराहनीय रहा, वहीं इस आयोजन को सफल बनाने में सहसपुर ब्लॉक के खंड उप शिक्षा अधिकारी का योगदान महत्वपूर्ण रहा | सहसपु ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों फैजल खान, दमयंती रावत, मनीषा रावत, सुनीता एवं रुचि मैम बी.आर.सी. सुनील कुमार समेत अजीम प्रेमजी फ़ाउंडेशन के राज्य प्रमुख शोभन सिंह नेगी, चंद्रकला, अंबरीश बिष्ट, अशोक, प्रिया, नसीम, वर्तुल , संतोख, अंकुर, बिजेन्द्र, शिवाली, विशाखा तथा उर्वशी आदि ने सक्रिय प्रतिभागिता करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया | इस चौपाल में अपने विद्यालयी अनुभवों को प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों में गज़ब का उत्साह और आत्मविश्वास देखने को मिला | सीखने -सिखाने के अनुभवों को मंच देने की दृष्टि से कार्यक्रम काफी सफल रहा |



