पंगोट रोड में पार्क वाहन बन रहे जाम का कारण

नैनीताल। नैनीताल पंगोट रोड में अवैध तरीके से सड़क किनारे वाहन खड़े होने के चलते कई बार लम्बा जाम लग रहा है। इन दिनों पर्यटन सीजन के चलते वाहनों का भार बढ़ने से पर्यटकों व स्थानीय लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन पुलिस की ओर से इस क्षेत्र में नजर नहीं रखी जा रही है।

Advertisement

बता दें कि पर्यटन सीजन के चलते पंगोट क्षेत्र में पर्यटकों की भारी संख्या में आवाजाही होने लगी है। जिसके चलते रोजाना सैकड़ों पर्यटकों के वाहन पंगोट क्षेत्र में पहुंच रहे हैं। लेकिन बारा पत्थर से हिमालय दर्शन तक जगह जगह कार व टैक्सी पार्क होने के कारण रोजाना क्षेत्र में जाम लग रहा है। रोजाना सड़क में कई बार जाम लगने के कारण स्थानीय लोगों समेत पर्यटक भी परेशान रहते हैं। लेकिन उसके बाद भी पुलिस की ओर से क्षेत्र में न तो गश्त की गई है ना ही वाहन हटाए गए हैं। सीओ सुमित पांडे ने बताया कि जल्द ही क्षेत्र में गश्त कराकर सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाया जाएगा। साथ ही सड़क किनारे खड़े वाहनों से यातायात बाधित होने पर कार्रवाई भी की जाएगी।

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement