डामरीकरण के चलते आज राजभवन शेरवुड मार्ग वाहनों के लिए बंद रहेगा

नैनीताल। बृहस्पतिवार को डामरीकरण के चलते नैनीताल का राजभवन – शेरवुड मार्ग बंद रहेगा। इस दौरान लोनिवि की ओर से सड़क में वाहनों की आवाजाही बंद रखी जाएगी।
लोनिवि के सहायक अभियंता गोविंद सिंह जनौटी ने बताया कि राजभवन शेरवुड सड़क में लंबे समय से डामरीकरण न होने से सड़क की हालत बहुत खराब है। कई स्थानों पर बड़े गड्ढे हुए पड़े हैं। जिनको भरने के लिए सड़क में डामरीकरण किया जाना है। बताया कि राजभवन शेरवुड मार्ग में ढलान होने व मार्ग संकरा होने के चलते रात को डामरीकरण का कार्य नहीं किया जा सकता। जिसके चलते बृहस्पतिवार की सुबह आठ बजे से डामरीकरण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। बताया कि इस दौरान सड़क में वाहनों की आवाजाही बंद रखी जाएगी।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय ने एनईपी के अंतर्गत स्नातक अंतिम सेमेस्टर के परिणाम घोषित किए, कुमाऊँ विश्वविद्यालय की अभिनव पहलों ने दिलाई समय पर सफलता राज्य में पहला विश्वविद्यालय बनने का गौरव प्राप्त
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement