स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद नैनीताल के अन्तर्गत डी एस ए ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
नैनीताल l स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के दस वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद नैनीताल के अन्तर्गत डी एस ए ग्राउंड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। “स्वच्छता ही सेवा” अभियान जिसमें इस वर्ष की थीम “स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता” के तहत विधायक नैनीताल श्रीमती सरिता आर्या द्वारा महिला समूहों,पर्यावरण मित्रों,स्ट्रीट वेंडर्स आदि को स्वच्छता शपथ दिलवाई गई, व सभी से शहर को साफ करने में अपना सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।अधिशासी अधिकारी श्रीमती पूजा चंद्रा द्वारा नगर वासियों से जैविक व अजैविक कूड़े को पृथक-पृथक कर देने का आह्वान किया। कार्यक्रम में बी जे पी से मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट,उपाध्यक्ष भूपेंद्र बिष्ट,महामंत्री मोहित साह, अरविन्द पडियार,जीवंती भट्ट,कविता गंगोला,दीपिका बिनवाल,रोहित भाटिया,प्रेम सागर,मनोज जगाती,गजाला कमाल,विमला अधिकारी सहित खोखा फड़ कल्याण समिति के सदस्य,नगर पालिका से सीओ चंदन सिंह भण्डारी, सी एम एम सीमा पाण्डेय,सोनू तिवारी,सीमा कुंवर व महिला समूहों की महिलाएं,एवम नगर पालिका के पर्यावरण मित्र उपस्थित थे।