ओखलकाडा समान नागरिक संहिता के स्थापना दिवस समारोह का कार्यक्रम विकासखंड ओखलकाडा में धूमधाम से बनाया गया

ओखलकाडा । समान नागरिक संहिता के स्थापना दिवस समारोह का कार्यक्रम विकासखंड ओखलकाडा में धूमधाम से बनाया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधान एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए विकासखंड के नोडल अधिकारी एवं सहायक जिला पंचायत अधिकारी असलम अली ने बताया कि ओखल कांडा विकासखंड मे जनप्रतिनिधियों एवं ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के पारस्परिक सहयोग एवं परिश्रम से विकासखंड को दिए गए लक्ष्य को निर्धारित समय से पूर्व पूर्ण कर शानदार कार्य किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख केशव दत्त रुबाली ने कहा कि सरकार ने प्रदेश में समान नागरिक संहिता लागू कर देश में एक कीर्तिमान स्थापित किया है । तथा एक भारत एक कानून की नई और सशक्त परिभाषा स्थापित की है। देश में इससे ना सिर्फ महिलाओं को सुरक्षा की भावना बढ़ेगी बल्कि उनके अधिकार भी सुरक्षित होंगे।
कार्यक्रम का संचालन हिमेश रावत सहायक विकास अधिकारी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सुमन देवी, शोभा चिलवाल चिलवाल, कुसुमा देवी, त्रिलोचन, पुष्पा देवी लता मेहरा, बीना चिलवाल, चांदनी थूवाल,कमल बोरा बलवीर सिंह, आदि ग्राम प्रधानों सहित दीपचंद, कृष्ण कुमार, शहनवाज आलम, तथा हिमेश रावत ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम में देशराज खण्ड विकास अधिकारी सुरेंद्र नगदली ज्येष्ठ प्रमुख, राजेंद्र कुमार कनिष्ठ प्रमुख, सहित विकासखंड के बडी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं कर्मचारीउपस्थित थे।

यह भी पढ़ें 👉  राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा नवनियुक्त मुख्य विकास अधिकारी अरविंद पांडेय से शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया तथा कर्मचारियों की समस्याओं से भी अवगत कराया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad