इग्नू में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है तथा 15 जुलाई अंतिम तिथि है
नैनीताल l इग्नू में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है तथा 15 जुलाई अंतिम तिथि है। डीएसबी परिसर में प्रवेश हेतु सत्र चलाया गया। इग्नू डीएसबी के समन्वयक प्रॉफ ललित तिवारी ने बताया कि इग्नू में 314 कोर्स वर्तमान में संचालित है जिसमें डिप्लोमा ,सर्टिफिकेट तथा डिग्री कोर्स शामिल है ।इग्नू देश के सबसे बड़ी विश्वविद्यालय है तथा प्रवेश www .ignou.ac.in के माध्यम से प्रवेश ले सकते है । बी कीपिंग ,ऑर्गेनिक पर भी सर्टिफिकेट कोर्स उपलब्ध होते हैं। जुलाई सत्र में प्रवेश हेतु बी कॉम , बी ए, बी बी ए , एम एस सी ग्रह विज्ञान, सामुदायिक विकास एवं विस्तार प्रबंधन के साथ पुस्तकालय विज्ञान , बी बी ए सहित एम एस सी एनालिटिकल केमिस्ट्री , एम एस सी बायोकेमिस्ट्री ,पर्यावरण विज्ञान , एम ए एंथ्रोपोलॉजी , वन ईयर डिप्लोमा जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन भी शामिल है । पढ़ाई छोड़ने वाले विद्यार्थी , वंचित विद्यार्थी तथा पड़ने वाले विद्यार्थी प्रवेश ले सकते है । इस दौरान डॉ नवीन पांडे , एन बी पालीवाल ,कुंदन ,गोपाल बिष्ट , विकास आदि उपस्थित रहे।