पर्यटक का पर्स लौटाकर पुलिस कर्मी ने दिया ईमानदारी का परिचय
नैनीताल l सरोवर नगरी में इन दिनों पर्यटकों भीड़ हो रही है l हरियाणा से आए एक पर्यटक का पर्स गुम हो गया l पर्यटक ने अपने पर्स की काफी खोजबीन की लेकिन पर्स नहीं मिला l जिसके बाद पर्यटक पुलिस चौकी में पहुंचा l पर्यटक ने ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल मनोज जोशी को पर्स गुम होने के बारे में बताया जिसके बाद कांस्टेबल मनोज जोशी ने अन्य पुलिस कर्मियों के साथ पर्स की खोजबीन शुरू कर दी l कुछ देर बाद कांस्टेबल मनोज जोशी ने पर्स को ढूंढ कर सैलानी को दे दिया पर्स के अंदर 77000 की नगदी रखी हुई थी l पर्स मिलने के बाद पर्यटक गदगद हो गया l उसने पुलिस कर्मी कांस्टेबल मनोज जोशी की ईमानदारी की जमकर तारीफ की l
Advertisement
Advertisement