पौधारोपण अभियान 407वे दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीयअध्यक्ष राज्य आंदोलनकारी दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में चलाया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण अभियान 407वे दिन भी जारी रहा। आज उनके नेतृत्व में नारायण नगर के नारायण स्वामी मंदिर परिसर में एक पौधा धरती मां के नाम के तहत अभियान के 407 वे दिन पौधारोपण किया उन्होंने कहा कि उनका अभियान जारी रहेगा। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता विपिन जोशी ,अर्जुन कन्याल ,सुनील शाह, देवेंद्र खोलिया, दीवान मेहता सीबीएस कन्याल मंदिर के व्यवस्थापक दीप चंद्र पांडे उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं विश्वविद्यालय में एसएसबी प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन प्रशिक्षण से छात्रों में आया आत्मविश्वास और नेतृत्व क्षमता : ब्रिगेडियर शंकर प्रसाद
Ad
Advertisement