नैनीताल के सुविख्यात ऑल सेंट्स कॉलेज में चल रहे विनिमय कार्यक्रम का समापन किया गया।

नैनीताल l सुविख्यात ऑल सेंट्स कॉलेज में चल रहे विनिमय कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान मेजबान विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया ने भोपाल के संस्कार वैली स्कूल और वाराणसी के सन बीम स्कूल से आई छात्राओं का अभिनंदन किया और उनके प्रधानाचार्य को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक आदान प्रदान समुदायों को जोड़ने, समृद्ध करने और सशक्त बनाने का बेहतरीन माध्यम है जिसके द्वारा छात्राओं को विभिन्न सांस्कृतिक, भौगोलिक, धार्मिक और सामाजिक- आर्थिक पृष्ठभूमि के लोगों से परिचित कराया जाता है और इससे छात्राओं में व्यापक दृष्टिकोण विकसित होता है और वह समाज में भागीदारी के लिए आवश्यक ज्ञान और कौशल प्राप्त करते हैं। इस से पहले आज इन छात्राओं ने ब्रिटिशकालीन गवर्नर हाउस का भ्रमण किया और विक्टोरियन आर्किटेक्चर से रूबी हुईं। साथ ही उन्होंने यह उगने वाली वनस्पतियों का भी अवलोकन किया।
इसके अलावा यह छात्राएं आज ऐपन कला से भी परिचित हुईं और इसके महत्व को जानने के साथ साथ इन्होंने इसको बनाने के गुर भी सीखे।साथ ही आज इन छात्राओं ने अपने क्षेत्र का लोक नृत्य के साथ साथ मिलकर कुमाऊनी लोक नृत्य भी प्रस्तुत किया अपनी अपनी की संस्कृतियों से सभी को परिचित कराते हुए भारत की अनूठी अखंडता का आभास कराया और जमकर वाह वाही लूटी। सभी प्रतिभागी छात्राओं ने कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेना उनके लिए एक जीवन बदलने वाला अनुभव है और यह ने केवल उनके दृष्टिकोण में विस्तार करेगा बल्कि उनके व्यक्तित्व में एक सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक रहेगा। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों ने एक दूसरे के साथ अपने अपने अनुभव सांझा किए।उन्होंने ऑल सेंट्स की प्रधानाचार्या श्रीमती किरन जरमाया को उन्हें यह सुनहरा अवसर देने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

यह भी पढ़ें 👉  सहायक वन कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न हुई
Advertisement
Ad Ad
Advertisement