पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगणों ने श्रमदान करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया।
नैनीताल l गांधी जयंती एवं पं. लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर सर्वश्री आर.डी. सेमवाल (अध्यक्ष), ए.के. उनियाल (कोषाध्यक्ष), पी. के. सिंह (सलाहकार), राजेंद्र प्रसाद शास्त्री (सलाहकार) बी. एस. नेगी (संयोजक), डी.पी. बहुगुणा एवं के.पी. मैठानी (सलाहकार), तथा स्वामी एस. चन्द्रा (मीडिया प्रभारी), रायपुर रोड़ स्थित सी.जी.एच.एस. डिस्पेंसरी (डी डी -3) मैं दून केंद्रीय पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगणों ने श्रमदान करते हुए स्वच्छता अभियान चलाया।
अध्यक्ष-सेमवाल ने कहा स्वच्छता का संदेश हर सदस्य तक जाना चाहिए क्योंकि स्वच्छता से स्वस्थ्य रहने का मूलमंत्र है, मीडिया प्रभारी- स्वामी एस. चन्द्रा ने बताया एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी नि:श्वार्थ भाव से सेवा करते हैं जबकि सभी वरिष्ठ से भी वरिष्ठ है l
Advertisement