जिला बार चुनाव में नामांकन प्रक्रिया खत्म अध्यक्ष पद पर दो दावेदारो के बीच होगा मुकाबला।
2-सूचना–
नैनीताल। जिला बार चुनाव में अंतिम दिन अलग अलग पदों पर दो दिनो मे कुल इक्कीस नामांकन पत्र खरीदे गए यहां अध्यक्ष पद दो उपाध्यक्ष पद दो सचिव पद पर दो उपसचिव पद पर दो सहित कार्यकारणी सदस्य पद पर छह नामांकन पत्र खरीदे गए मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह व उप-चुनाव अधिकारी दीपक रूवाली ने बताया कि अंतिम दिन अध्यक्ष पद पर मनीष मोहन जोशी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया वही उपाध्यक्ष पद पर तारा आर्या सचिव पद पर पंकज कुमार व संजय सुयाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया उपसचिव पद पर मनीष कांडपाल व अर्चित गुप्ता सदस्य पद पर प्रीति साह मंजू कोटलिया स्वाति परिहार जमीर अहमद यशपाल आर्या ने अपना नामांकन दाखिल किया है वही अध्यक्ष पद हरिशंकर कंसल के नामांकन दाखिल नही करने के बाद अब इस पद पर मुख्य मुकाबला ओंकार गोस्वामी व मनीष मोहन जोशी के बीच ही रह गया है प्रपत्रो की जांच के बाद कुल सभी नामांकन सही पाए गए इस दौरान मुख्य चुनाव अधिकारी नीरज साह सह चुनाव अधिकारी दीपक रूवाली राजेन्द्र सिंह बोरा अनिल कुमार व गौरव भट्ट मौजूद रहे।