निशु:ल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया


सेवा भारती एवं एनएमओ देहरादून के तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन महर्षि बाल्मीकि मंदिर (धर्मशाला) में आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य रूप से डॉ प्रणव दुग्गल, डॉ. गोपाल कृष्ण शर्मा, एमआर श्री नरेंद्र कुमार एवं पंकज कुमार ने इन्दिरा कालोनी क्षेत्र के लोगों को चिकित्सा परामर्श दिया तथा सामान्य औषधी वितरण की, कुछ गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीजों को दून होस्पिटल में भर्ती करने हेतु परामर्श दिया,
केशव नगर के नगर कार्यवाह श्रीमंत गोविंद कठैत, सेवा प्रमुख- नरेश कुमार, शाखा कार्यवाह- विनोद डालिया, मुख्य शिक्षक- संजय थापा, परिवार प्रबोधन प्रमुख- स्वामी एस. चंद्रा, प्रार्थना प्रमुख- गोविंद गुसाई, सह सेवा प्रमुख -विनोद चौटाला, सह मुख्य शिक्षक- अरुण जोशी, सर्वश्री राज गहलोत, श्रीमती कोमल गहलोत, गजेंद्र चौधरी ने शिविर का सही रूप से संचालन किया,
नगर सेवा प्रमुख नरेश कुमार ने बताया दवाइयां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यालय एवं एन. एम.ओ. देहरादून के माध्यम से प्राप्त हुई, स्वामी एस. चंद्रा ने बताया कि देहरादून जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 12 निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 15 जनवरी 2023 को किया गया, राष्ट्रीय युवा दिवस के शुभ अवसर पर यह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, हमारी कोशिश है कि जरूरतमंद लोगों तक चिकित्सा की योजनाएं एवं उनका स्वास्थ्य परीक्षण सही रूप से किया जाए, इसी प्रकार भविष्य में भी स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण का कार्य किया जाता रहेगा l

Advertisement