मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर स्कूल के सामने की नवनिर्मित दीवार गिरी

नैनीताल l मोहन लाल शाह बाल विद्या मंदिर स्कूल के सामने की दीवार सोमवार रात की बरसात में भर भराकर गिर गई। एक निजी होटल की इस दीवार का निर्माण हाल ही में किया गया है। बीती रात की मूसलधार बरसात में दीवार के पीछे भरी मिट्टी का भार पड़ने से दीवार पर बोझ पड गया। दीवार में लगे कई पत्थर सड़क पर आ गिरे जिससे कुछ समय के लिए मार्ग भी बाधित हो गया। गनीमत रही कि अति व्यस्त इस मार्ग में दीवार रात को गिरी और घटना के वक्त कोई जनहानि नहीं हुई।
Advertisement
















Advertisement