ऑल सेंट्स कॉलेज में आज राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया।

नैनीताल l प्रतिष्ठित विद्यालय ऑल सेंट्स कॉलेज में युवा छात्राओं को खेलों के प्रति जागरूक और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर छात्राओं के बीच दोस्ताना हॉकी मैच आयोजित किया गया। इस मैच के माध्यम से हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद को उनके जनोत्सव पर याद करते हुए उन्हे श्रद्धांजलि भी दी गई। इसी के साथ पूरे रोमांच के साथ ऑल सेंट्स कॉलेज में आज राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। यह दोस्ताना मैच विद्यालय की कक्षा 7 से 12 तक की छात्राओं की टीम पर्पल और टीम पिंक के बीच खेला गया। मैच 3 0 से टीम पिंक के नाम रहा। मुकाबले में गोपाल बिष्ट और मयंक रावत निर्णायक की भूमिका में रहे। राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती जर्माया ने छात्राओं छात्राओं सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी छात्राओं से खेल में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।
मुकाबले में सभी खिलाड़ियों ने खेल भावना के साथ साथ अपने कौशल के भी शानदार प्रदर्शन किया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  लॉन्ग व्यू पब्लिक स्कूल के प्राचार्य भुवन त्रिपाठी सीनियर सेकेंडरी को-एडुकेशन स्कूल नैनीताल को आईटीसी फॉर्च्यून, हल्द्वानी में क्यू एंड आई, इंडिया टुडे ग्रुप की पहल द्वारा आयोजित एक्सक्लूसिव प्रिंसिपल कॉन्क्लेव में सम्मानित किया गया
Advertisement