रविवार को राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल मे राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया

Advertisement

नैनीताल l रविवार को राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल मे राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में रा०से०यो० का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। शिविर का आरंभ रा०से०यो० के लक्ष्य गीत के साथ किया गया। शिविर के प्रथम सत्र में पोस्टर प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं मे स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग लिया। शिविर के दूसरे सत्र में स्वच्छता कार्यक्रम हुआ, जिसमे स्वयंसेवियों ने क्यारियों का निर्माण व रखरखाव, कूड़ा निस्तारण, पौधारोपण आदि कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किए। प्रधानाचार्य श्री आनंद सिंह बिष्ट ने सभी छात्र छात्राओं को समाज के प्रति संवेदनशील होने तथा अपने अंदर सेवा भाव जाग्रत करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी नीरज वर्मा, राजेश कुमार लोहनी तथा कविता नेगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन लक्ष्य गीत के साथ हुआ।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement