राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल मे राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया।
Advertisement
नैनीताल l मंगलवार को राजकीय पॉलीटेक्निक नैनीताल मे राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में रा०से०यो० का एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया।शिविर के प्रथम सत्र में पोस्टर प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी प्रतियोगिताओं मे स्वयंसेवियों ने प्रतिभाग लिया। शिविर के दूसरे सत्र में स्वच्छता कार्यक्रम कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। प्रधानाचार्य श्री ए०के०एस० गौड़ ने सभी छात्र छात्राओं को समाज के प्रति संवेदनशील होने तथा अपने अंदर सेवा भाव जाग्रत करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी श्री नीरज वर्मा, श्रीमती रंजना रावत तथा सुश्री कविता नेगी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन रा०से०यो लक्ष्य गीत के साथ हुआ।
Advertisement
Advertisement