हरेला पर एक वृक्ष माँ के नाम पौधारोपण कियाआज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ विकासनगर में हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

हरेला पर एक वृक्ष माँ के नाम पौधारोपण किया
आज सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बाबूगढ़ विकासनगर में हरेला पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट, धन सिंह साजवाण, छत्रपाल सिंह, बाज सिंह, विकास नागर, मनीष जगूड़ी आदि के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्पार्चन कर किया गया। “एक वृक्ष मां के नाम” अभियान के तहत विद्यालय परिसर में आम, जामुन, अमरूद, बेल, बरगद, सिल्वर ओक, नीम, आंवला, तेजपत्ता, कनेर तथा अन्य औषधीय, फलदार, शोभादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर लगभग 105 वृक्षों का रोपण किया गया। विद्यालय के आचार्य छत्रपाल व सुभाष चमोली ने विद्यार्थियों को हरेला पर्व तथा इसके महत्व के विषय में विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी कुलदीप जगवाण, एनसीसी अधिकारी नरेंद्र चौहान, एनएसएस के स्वयंसेवी, एनसीसी के कैडेट्स, विद्यालय के अन्य भैया बहिन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विकासनगर के जिला प्रचारक सौरभ, संदीप महावर (जिला कार्यवाह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विकासनगर), गोपाल चौहान, पूर्व छात्र नरेश तिवारी, मयंक शर्मा, हरीश वर्मा, हिमांशु प्रजापति, भारत कालरा, रवि मित्तल, अखिलन्द्र प्रताप, प्रगति नेगी, प्रज्ञा चौरसिया व विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे। हरेला पर्व के अवसर पर सभी को मिष्ठान वितरण किया गया।

Advertisement