नैनीताल माउंटेन मानसून मैराथन प्रतियोगिता में आर्मी के जवानों का दबदबा रहा

नैनीताल l रन टू संस्था द्वारा रविवार को नगर के डीएसए मैदान में नैनीताल माउंटेन मानसून मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक डी के जोशी, विशिष्ट अतिथि भारतीय बॉलीबाल टीम के पूर्व कप्तान सुब्बाराव, एल आई सी लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबन्धक हाउसिंग आलोक मतिमान, पूर्व कार्यकारी निदेशक एल आईसी, के एस नागन्याल, जी एस त्रिपाठी, रन टू लिव के अध्यक्ष व हॉकी के ओलम्पिक खिलाड़ी राजेन्द्र रावत, सचिव व अंतराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, सी ओ नैनीताल विभा तिवारी, उप निदेशक खेल उत्तराखण्ड सुरेश पांडे ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में 21 किमी पुरुष व महिला मैराथन, 50 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों की 21 किमी दौड़, 10 किमी पुरुष व महिला ओपन दौड़, 50 वर्ष से अधिक उम्र की पुरुष व महिला दौड़, 5 किमी की ब्वायज व गर्ल्स दौड़ का आयोजन हुआ ।21 किमी की महिला मैराथन रेनू सिंह ने 1 घण्टा 31 मिनट व 40 सेकेंड में जीती। जबकि रूबी कश्यप (1.36 मिनट) द्वितीय, रीमा पटेल (1.47) तृतीय, आशा बिष्ट चतुर्थ स्थान पर रही ।
50 वर्ष से अधिक उम्र की 21 किमी दौड़ सुरेश कुमार ने (1.47 मिनट) में जीती । जबकि चन्दन सिंह द्वितीय, शिवेंद्र बिष्ट तृतीय रहे । महिला वर्ग में मीनाक्षी विजयी रही ।
10 किमी की पुरुष ओपन दौड़ खुशाल सिंह ने 33 मिनट में पूरी कर जीती। जबकि रितिक शर्मा मामूली अंतर से दूसरे नम्बर पर रहे । गौरव सिंह सिरोही तीसरे व दीपक जोशी चतुर्थ स्थान पर रहे। 10 किमी महिला दौड़ विनीता ने 43.31 मिनट में पूरी कर जीती। जबकि यशोधरा गौड़ द्वितीय, भावना नेगी तृतीय व भावना व खुशी जोशी तृतीय 5 किमी ब्वायज दौड़ राघवेंद्र सिंह बिष्ट ने जीती। जबकि सन्नी कुमार दूसरे, पवन कुमार तीसरे, विक्रम मेर तीसरे व आधार चौथे स्थान पर रहे। लड़कियों की 5 किमी दौड़ बीना बसेड़ा ने जीती । जबकि कंचन लोधियाल दूसरे, ज्योति फर्त्याल तीसरे व पलक बिष्ट्र चौथे स्थान पर रही।
इसके अलावा दिल से दिल के लिये दौड़ें, थीम पर आधारित दौड़ का आयोजन भी हुआ । जिसमें हर आयु वर्ग के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी कर दिल को स्वस्थ्य रखने का संदेश दिया। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड के अलावा जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब, तिलंगाना आदि ●राज्यों के करीब 1300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
इस दौरान राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर मैराथन का हिस्सा रहे देश के कई खिलाड़ी मंच में मौजूद थे । इन सभी खिलाड़ियों का रन टू लिव संस्था के सचिव हरीश तिवारी ने स्वागत किया । प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष माउंटेन मानसून मैराथन में 21 किमी की पुरुष दौड़ सेना के रोहित यादव (हरियाणा) ने 1 घण्टा 19 मिनट व 12 सेकेंड में जीती। जबकि सेना के ही रमेश कुमार (1.20 मिनट) द्वितीय,मोहित कुमार शर्मा (1.23.47) तृतीय व अरुण पाल चौथे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  डीएसए नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, उद्घाटन मुकाबला ऑल सेंट कॉलेज ने जीता

प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक डी के जोशी, विशिष्ट अतिथि भारतीय बॉलीबाल टीम के पूर्व कप्तान सुब्बाराव, एल आई सी लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबन्धक हाउसिंग आलोक मतिमान, पूर्व कार्यकारी निदेशक एल आईसी, के एस नागन्याल, जी एस त्रिपाठी, रन टू लिव के अध्यक्ष व हॉकी के ओलम्पिक खिलाड़ी राजेन्द्र रावत, सचिव व अंतराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, सी ओ नैनीताल विभा तिवारी, उप निदेशक खेल उत्तराखण्ड सुरेश पांडे ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में 21 किमी पुरुष व महिला मैराथन, 50 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों की 21 किमी दौड़, 10 किमी पुरुष व महिला ओपन दौड़, 50 वर्ष से अधिक उम्र की पुरुष व महिला दौड़, 5 किमी की ब्वायज व गर्ल्स दौड़ का आयोजन हुआ ।21 किमी की महिला मैराथन रेनू सिंह ने 1 घण्टा 31 मिनट व 40 सेकेंड में जीती। जबकि रूबी कश्यप (1.36 मिनट) द्वितीय, रीमा पटेल (1.47) तृतीय, आशा बिष्ट चतुर्थ स्थान पर रही ।
50 वर्ष से अधिक उम्र की 21 किमी दौड़ सुरेश कुमार ने (1.47 मिनट) में जीती । जबकि चन्दन सिंह द्वितीय, शिवेंद्र बिष्ट तृतीय रहे । महिला वर्ग में मीनाक्षी विजयी रही ।
10 किमी की पुरुष ओपन दौड़ खुशाल सिंह ने 33 मिनट में पूरी कर जीती। जबकि रितिक शर्मा मामूली अंतर से दूसरे नम्बर पर रहे । गौरव सिंह सिरोही तीसरे व दीपक जोशी चतुर्थ स्थान पर रहे। 10 किमी महिला दौड़ विनीता ने 43.31 मिनट में पूरी कर जीती। जबकि यशोधरा गौड़ द्वितीय, भावना नेगी तृतीय व भावना व खुशी जोशी तृतीय 5 किमी ब्वायज दौड़ राघवेंद्र सिंह बिष्ट ने जीती। जबकि सन्नी कुमार दूसरे, पवन कुमार तीसरे, विक्रम मेर तीसरे व आधार चौथे स्थान पर रहे। लड़कियों की 5 किमी दौड़ बीना बसेड़ा ने जीती । जबकि कंचन लोधियाल दूसरे, ज्योति फर्त्याल तीसरे व पलक बिष्ट्र चौथे स्थान पर रही।
इसके अलावा दिल से दिल के लिये दौड़ें, थीम पर आधारित दौड़ का आयोजन भी हुआ । जिसमें हर आयु वर्ग के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी कर दिल को स्वस्थ्य रखने का संदेश दिया। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड के अलावा जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब, तिलंगाना आदि ●राज्यों के करीब 1300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया ।
इस दौरान राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर मैराथन का हिस्सा रहे देश के कई खिलाड़ी मंच में मौजूद थे । इन सभी खिलाड़ियों का रन टू लिव संस्था के सचिव हरीश तिवारी ने स्वागत किया । प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष माउंटेन मानसून मैराथन में 21 किमी की पुरुष दौड़ सेना के रोहित यादव (हरियाणा) ने 1 घण्टा 19 मिनट व 12 सेकेंड में जीती। जबकि सेना के ही रमेश कुमार (1.20 मिनट) द्वितीय,मोहित कुमार शर्मा (1.23.47) तृतीय व अरुण पाल चौथे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में ‘कॉस्मिक कार्निवल 2025’ का सफल आयोजन, देश-विदेश के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान और खगोल के रहस्यों को जाना

मैराथन प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि भारतीय जीवन बीमा निगम के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक डीके जोशी, विशिष्ट अतिथि भारतीय बॉलीबाल टीम के पूर्व कप्तान सुब्बाराव, एल आई सी लखनऊ के क्षेत्रीय प्रबन्धक हाउसिंग आलोक मतिमान, पूर्व कार्यकारी निदेशक एल आईसी, के एस नागन्याल, जी एस त्रिपाठी, रन टू लिव के अध्यक्ष व हॉकी के ओलम्पिक खिलाड़ी राजेन्द्र रावत, सचिव व अंतराष्ट्रीय धावक हरीश तिवारी, सी ओ नैनीताल विभा तिवारी, उप निदेशक खेल उत्तराखण्ड सुरेश पांडे ने हरी झंडी दिखाकर किया। प्रतियोगिता में 21 किमी पुरुष व महिला मैराथन, 50 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों की 21 किमी दौड़, 10 किमी पुरुष व महिला ओपन दौड़, 50 वर्ष से अधिक उम्र की पुरुष व महिला दौड़, 5 किमी की ब्वायज व गर्ल्स दौड़ का आयोजन हुआ ।21 किमी की महिला मैराथन रेनू सिंह ने 1 घण्टा 31 मिनट व 40 सेकेंड में जीती। जबकि रूबी कश्यप (1.36 मिनट) द्वितीय, रीमा पटेल (1.47) तृतीय, आशा बिष्ट चतुर्थ स्थान पर रही । 50 वर्ष से अधिक उम्र की 21 किमी दौड़ सुरेश कुमार ने (1.47 मिनट) में जीती । जबकि चन्दन सिंह द्वितीय, शिवेंद्र बिष्ट तृतीय रहे । महिला वर्ग में मीनाक्षी विजयी रही ।
10 किमी की पुरुष ओपन दौड़ खुशाल सिंह ने 33 मिनट में पूरी कर जीती। जबकि रितिक शर्मा मामूली अंतर से दूसरे नम्बर पर रहे । गौरव सिंह सिरोही तीसरे व दीपक जोशी चतुर्थ स्थान पर रहे। 10 किमी महिला दौड़ विनीता ने 43.31 मिनट में पूरी कर जीती। जबकि यशोधरा गौड़ द्वितीय, भावना नेगी तृतीय व भावना व खुशी जोशी तृतीय 5 किमी ब्वायज दौड़ राघवेंद्र सिंह बिष्ट ने जीती। जबकि सन्नी कुमार दूसरे, पवन कुमार तीसरे, विक्रम मेर तीसरे व आधार चौथे स्थान पर रहे। लड़कियों की 5 किमी दौड़ बीना बसेड़ा ने जीती । जबकि कंचन लोधियाल दूसरे, ज्योति फर्त्याल तीसरे व पलक बिष्ट्र चौथे स्थान पर रही।
इसके अलावा दिल से दिल के लिये दौड़ें, थीम पर आधारित दौड़ का आयोजन भी हुआ । जिसमें हर आयु वर्ग के लोगों ने बड़े उत्साह के साथ भागीदारी कर दिल को स्वस्थ्य रखने का संदेश दिया। इन विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्तराखण्ड के अलावा जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब, तिलंगाना आदि ●राज्यों के करीब 1300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस दौरान राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर मैराथन का हिस्सा रहे देश के कई खिलाड़ी मंच में मौजूद थे । इन सभी खिलाड़ियों का रन टू लिव संस्था के सचिव हरीश तिवारी ने स्वागत किया । प्रतियोगिता को सफल बनाने में जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष मनीष माउंटेन मानसून मैराथन में 21 किमी की पुरुष दौड़ सेना के रोहित यादव (हरियाणा) ने 1 घण्टा 19 मिनट व 12 सेकेंड में जीती। जबकि सेना के ही रमेश कुमार (1.20 मिनट) द्वितीय,मोहित कुमार शर्मा (1.23.47) तृतीय व अरुण पाल चौथे स्थान पर रहे।

Advertisement
Ad
Advertisement