आंदोलन 394 वें दिन भी जारी रहा

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 394 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में आज आंदोलन के 394 वें दिन डीडीहाट के नारायण नगर स्थित नारायण स्वामी आश्रम परिसर में आश्रम के व्यवस्थापक दीप चंद्र पांडे के साथ एक पौधा धरती मां के नाम के तहत विभिन्न पौधों का रोपण किया गया ।इस अवसर पर व्यवस्थापक दीप चंद्र पांडे ने कहा कि पौधारोपण आंदोलन भविष्य में एक नजीर बनेगा। सभी को पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने इस अवसर पर नारायण आश्रम की जानकारी दी। और कहा कि एक बार इस आश्रम के भी जिसे पूज्य नारायण स्वामी जी ने बनवाया आकर प्रकृति का आनंद उठाएं।
Advertisement

Advertisement