आंदोलन 383 वें दिन भी जारी रहा।

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारीमहासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर चलाया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 383 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी ने कहा कि पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन ।।।देव भूमि में पर्यटक बनकर आईए ।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।। के तहत आज 383 वें दिन उनके नेतृत्व में गुरना देवी मंदिर परिसर में विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण कर गुरना देवी परिसर में चौथी वाटिका बनाई। गुरु रानी ने कहा कि सरकार को चाहिए वह नियमितीकरण के संबंध में उपनल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए जो कमेटी बनाई जा रही है उसी प्रकार कुमाऊं मंडल विकास निगम व गढ़वाल मंडल विकास निगम में कार्यरत संविदा कर्मचारियों के लिए भी नियमावली जारी कर नियमितीकरण की कार्रवाई प्रारंभ करें ।कार्रवाई प्रारंभ ना होने के कारण कई कर्मचारी संविदा में ही सेवानिवृत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ के साथ ही औली में चेयरलिफ्ट के कर्मचारियों के द्वारा दीपक डिमरी के नेतृत्व में जो पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय के साथ-साथ पौधा रोपण आंदोलन को और मजबूत कर रहा है।

Advertisement