आंदोलन 380 वें दिन भी जारी रहा

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 380 वें दिन भी जारी रहा। महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरु रानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।।। के तहत आज डीडीहाट स्थित अपने आवास परिसर में माताजी श्रीमती लीलावती गुरुरानी और पिताजी सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य तारादत्त गुरु रानी के आशीर्वाद के साथ पौधारोपण के380 वे दिन पौधा लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । तारा दत्त गुरु रानी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना महान कार्य है ।और इस कार्य में सभी को बढ़-चढ़कर भागीदारी करनी चाहिए। दिनेश गुरुरानी ने कहा कि उनका पौधारोपण आंदोलन जारी रहेगा।