आंदोलन 385 वे दिन भी जारी रहा

नैनीताल l संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधारोपण आंदोलन 385 वे दिन भी जारी रहा ।महासंघ प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी के नेतृत्व में पर्यटकों को पौधारोपण कार्यक्रम से जोड़ने के तहत स्लोगन।। देवभूमि में पर्यटक बनकर आईए ।।। पौधारोपण कर पर्यावरण मित्र बनकर जाइए।। के तहत उनके नेतृत्व में पौधारोपण आंदोलन के 385 वें दिन आज राष्ट्रीय मार्ग में धमोडा से घाट तक सड़क के किनारे पड़ी बंजर भूमि में स्थान स्थान पर पौधारोपण के तहत पांचवी गुरना देवी वाटिका बनाकर उसमें पौधा रोपण किया गया ।।अभी तक पौधारोपण आंदोलन के द्वारा चार बाटिकाऐ बनाई जा चुकी हैं ।उन्होंने कहा कि उनका पौधारोपण आंदोलन
जारी रहेगा।
Advertisement
Advertisement






